क्या आप भी मेरी तरह Blog बनाना चाहते है और लोगो के साथ अपना Knowledge शेयर करके पैसे कामना चाहते तो आज हम आपको बताएँगे की आप एक Professional Blogger कैसे बन पाएंगे. तो आईये जानते है की आपको ब्लॉग बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा.
Blog बनाने मे कितना खर्चा आता है
दोस्तों सबसे पहले बात आती है पैसा की,Investment की, कि एक ब्लॉग बनाने मे हमें कितना पैसा ख़र्च करना पडता है. सामान्यत: अगर आप केवल अपनाकर knowledge लोगो मे बांटना चाहते हो तो आप Blogging को 0 Investment के साथ शुरू कर सकते है. जिसमे बस आपको अपना Knowledge Article के रूप मे लिखना है और अपने दोस्तों और Social Media पर आसानी से Share कर सकते है. तो आईये जानते है कि एक सामान्य Blog कैसे बनाएंगे.
सामान्य ब्लॉग कैसे बनाये
- अपनी computer में कोई सा भी web browser खोलिए और www.blogger.com Open करना है.
- यहाँ आप अपनी Gmail ID और Password देके login करें. अगर आप पहले से Google में login है, तो सायद ये आपको login केलिए न पूछे.
- Login करने के बाद वहां आपको left side में “New Blog” के नाम से एक button मिलेगा. यहाँ click करिए.
- आपकी browser में एक नया popup window खुलेगा, जहाँ आपको आपकी नयी blog की details डालना है.
- सब fill-up करने के बाद “Create blog!” button पे click करिए.
अब आपका blog रेडी हो गया है. Address field में अपने जो भी नाम दिया होगा, वो आपकी blog का address है, jaise hindime.blogspot.com. Free blog हमेसा एक sub-domain के साथ आता है और वो है .blogspot.com. देखे, blog बनाना बहुत ही आसान है.
Proffesional ब्लॉग कैसे बनाये
ऊपर होने सीखा कि आप ब्लॉग कैसे बना सकते है लेकिन वो एक Normal Blog थी अब मे आपको बताऊंगा कि एक High क्वालिटी Blog कैसे बनाये.इसके लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ेंगे.नीचे मैंने बताया है कि आपको क्या खरीदने कि जरुरत पड़ेगी.
Domain Name:-
तो सबसे पहले आपको एक High Authority का domain | जैसे .Com, .in| को खरीदना है जो कि आपको लगभग 500-800 ₹ मे आसानी से मिल जायेगा. Domain के लिए आपको Godaddy पर जाना होगा और वहां से आप आसानी से अपनी Blog के लिए Domain खरीद सकते है.
Web Hosting:-
दूसरी चीज जो आपको खरीदनी है वो है होस्टिंग.अब अगर आप नहीं जानते कि होस्टिंग क्या है तो मैं आपको समझाता हु जैसे कि मेने बताया कि Domain एक रास्ता है आपके द्वारा दी गयी जानकारी को लोगो तक पहुंचाने का ठीक उसी प्रकार Hosting एक जगह जहा आप अपने लिखी जानकरी को Store करने की. होस्टिंग आप लोगो को 2-3 हजार रूपये मे एक से दो साल के लिए आसानी से मिलती है लेकिन Getindiahost वेबसाइट पर आपको मात्र 500 से 800 ₹ मे मिल जाएगी.
नोट:- अगर आपके पास Hosting के पैसे नहीं है तो आप Blogger पर भी एक Proffesional Blog बना सकते है जिसमे आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है बस आपको एक Domain खरीदना पड़ेगा लेकिन जब आप Hosting खरीदते हो तो उसमे आपको WordPress मे वेबसाइट बनानी होती है जिसमे आपको बहुत सारे Features मिलते है.बहुत सारी बड़ी Blogs WordPress पर बनी होती है, परन्तु बहुत सारी Blog Blogger पर भी बनती है.
Hosting खरीदने के बाद आपको एक Cpanel मिलता है जिसपर आपको log In करना है उसके बाद आपको Cpanel मे अपना Domain पार्क करना है और अपने Domain पर वर्डप्रेस Install करना है और अपनी वेबसाइट को सेटअप करके आप Article लिखना शुरू कर दे इन सबको अगर आप विस्तार से जानना चाहते है तो आप हमें Comment कर सकते है हम इसपर अलग से पोस्ट बना देंगे.
Blog से पैसे कैसे मिलते है
दोस्तों अब बात आती है की आपको पैसे कैसे मिलेंगे तो Blog पर पैसा आपको Adsense देता है आपको अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से तैयार करें और फिर Adsense के लिए Apply करें. जैसे ही Adsense आपकी blog को Approve कर देता है आपकी Blog पर ads आएंगे और आपकी इनकम शुरू हो जाएगी.
अगर आप नहीं जानते की Adsense Account कैसे बनाते है तो आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते है :-
Conclusion
Hope, आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी.मिलते Next पोस्ट मे तब तक के लिए जय हिन्द वन्देमातरम.
—————————————————————–